5 Feb 2024
Credit: Instagram
भारत में कई राजवंश हुए. इनमें से कई राजवंशों के वंशज आज भी हैं.
Credit: Instagram
वे अपने महलों में शान से रहते हैं और समय-समय पर अपने राजसी ठाठ-बाट के साथ फंक्शनों में भी शामिल होते हैं.
Credit: Instagram
ऐसा ही एक राज घराना है, राजस्थान के करौली का. वहां के क्राउन प्रिंस को सबसे हैंडसम प्रिंस कहा जाता है.
Credit: Instagram
करौली के क्राउन प्रिंस का नाम राजकुमार विवस्वत पाल है और वह फैशन मॉडल के साथ बहुत अच्छे फाइन आर्ट आर्टिस्ट भी हैं.
Credit: Instagram
राजकुमार विवस्वत करौली राजपरिवार के HH महाराजा कृष्ण चन्द्र पाल देव के बेटे हैं. उनकी मां का नाम HH महारानी रोहिणी कुमारी है.
Credit: Instagram
भारतीय शाही परिवार की बेहद स्टाइलिश भी हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फैशन डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग की है और लेक्मे फैशन वीक में भी रैंप वॉक किया है.
Credit: Instagram
राजकुमार विवस्वत अपने शाही महल में कई फोटो शूट करा चुके हैं जिसमें उनका फैशन को लेकर डेडिकेशन देखने मिलता है.
Credit: Instagram
राजकुमार विवस्वत को ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के कपड़े पहनना पसंद है.
Credit: Instagram
राजकुमार विवस्वत हर तरह के ड्रेसअप में अच्छे लुक के लिए जिम भी जाते हैं.
Credit: Instagram
राजकुमार विवस्वत हर तरह के ड्रेसअप में अच्छे लुक के लिए जिम भी जाते हैं.
Credit: Instagram
राजकुमार विवस्वत को कई फैशन मैग्जीनों ने कवर पेज के लिए भी शूट किया है.
Credit: Instagram