20 Nov 2024
By: Aajtak.in
टीवी की 'किन्नर बहू' के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक के घर पिछले साल 27 नवंबर को TWINS बेटियों का जन्म हुआ था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
अपने घर बेटियों का स्वागत कर रुबीना और अभिनव शुक्ला बहुत खुश हैं. वे दोनों अक्सर अपनी जुड़वां बेटियों की फोटो शेयर करते रहते हैं.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
हाल ही में एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन इस बार मौका बहुत खास था. दरअसल, रुबीना की बेटियों ने अपना पहला जन्मदिन मनाया.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
चौंकिए नहीं, रुबीना दिलैक ने अपनी बेटियों एधा और जीवा का पहला जन्मदिन मनाया और बताया कि पिछले साल उनकी बेटियों का जन्म गुरु पूरब के शुभ दिन हुआ था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
ऐसे में 15 नवंबर को उनकी बेटियां एक साल की हो गईं. इस मौके पर रुबीना से लेकर उनकी बेटियां तक पारंपरिक कपड़ों में नजर आईं.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना अपनी बेटियों के पहले जन्मदिन पर मुराया ब्रांड का पिंक कुर्ता सेट पहने दिखाई दीं. एक्ट्रेस का यह कुर्ता सेट कॉटन फैब्रिक का था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना के वी-नेकलाइन वाले कुर्ते पर पिंक और ग्रीन कलर के फूलों का प्रिंट था, जो इसे शानदार टच दे रहा था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
इसके साथ ही इसकी स्लीव्स के आखिर में पिंक बॉर्डर था, जिस पर गोटा लगा हुआ था. एक्ट्रेस ने कुर्ते को मैचिंग प्लाजो और दुपट्टे के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना के इस सिंपल मगर स्टाइलिश कुर्ता सेट की कीमत महज 4,790 रुपये बताई जा रही है. उन्होंने इसे मिनिमल मेकअप और बड़े-बड़े ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
Credit: ShopMurraya
अपनी मम्मी की तरह ही एधा और जीवा भी कुर्ता-प्लाजो पहने क्यूट लगीं. जुड़वां बेटियों में से एक ने अपनी मम्मी के साथ ट्विनिंग करते हुए पिंक कुर्ता पहना.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
वहीं रुबीना की दूसरी बेटी ब्लू कलर के कुर्ता सेट में बेहद क्यूट और सुंदर लगी. दोनों की अपने माता-पिता के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@rubinadilaik