मटैलिक गाउन में 'क्रिकेट के भगवान' की बिटिया ने बिखेरा जलवा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

3 SEP 2024

By: Aajtak.in

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर स्टाइल और फैशन में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को फेल करती हैं.    

Credit: Instagram/@saratendulkar

उनकी खूबसूरती पारंपरिक परिधानों से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक में कमाल लगती है. 

Credit: Instagram/@saratendulkar

हाल ही में सारा तेंदुलकर 'मैनिफेस्ट' मैगजीन की पहली कवर गर्ल बनीं, जो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.  

Credit: Instagram/@saratendulkar

यह मौका जितना खास था, उतना ही खास सारा तेंदुलकर का लुक था. सारा इस इवेंट में मटैलिक पिंक बॉडीकॉन गाउन में पहुंचीं. 

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा के ऑफ शोल्डर गाउन पर बड़ी-बड़ी सिल्वर लीव्स लगी थी, जो उनके लुक को हाइलाइट कर रही थी.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा के इस मैश ऑफ शोल्डर गाउन की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शाइनी मेकअप किया हुआ था. उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक दिख रही थी, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा ने अपने इस खूबसूरत लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड स्टड ईयरिंग्स और रिंग्स कैरी की.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा ने अपने बालों की पोनीटेल बनाई हुई थी. सारा के साथ उनकी मां अंजलि तेंदुलकर नजर आईं और वह भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram/@saratendulkar