करीना कपूर के आगे फीकी लगी पटौदी खानदान की राजकुमारी, जमकर हुईं ट्रोल  

08 Sep 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार ने 8 सितंबर 2024 को एंटीलिया में गणेश चतुर्थी का भव्य जश्न मनाया.  अंबानी परिवार के इस जश्न में बॉलीवुड सितारे पहुंचे, जिनके लुक्स की खूब चर्चा हो रही है.   

Credit: Instagram/yogenshah_s

सितारों से भरी इस शाम में पटौदी खानदान की बहुरानी करीना कपूर खान और राजकुमारी सारा अली खान ने भी स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली.

Credit: Instagram/yogenshah_s

करीना कपूर खान गणेश उत्सव में रेड और गोल्डन कलर का सूट पहन पति सैफ अली खान के साथ रॉयल लुक में पहुंचीं.

Credit: Instagram/yogenshah_s

बंद गले के करीना कपूर के इस सूट पर  गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर था, जिस पर धागों और सितारों से कढ़ाई हुई थी. 

Credit: Instagram/yogenshah_s

एक्ट्रेस ने कुर्ते के साथ चूड़ीदार पजामी पहनी थी और बांधनी प्रिंट का लाल दुपट्टा लिया हुआ था. करीना के बड़े-बड़े  ईयरिंग्स उनके लुक को और भी ज्यादा रॉयल बना रहे थे.

Credit: Instagram 

सारा अली खान की बात करें तो वह अंबानी परिवार के जश्न में मल्टीकलर लहंगा पहने स्पॉट हुईं. 

Credit: Instagram 

सारा ने अपने चंदेरी लहंगे के साथ पर्पल कलर का डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था.  

Credit: Instagram/yogenshah_s

उनके लहंगे पर नीचे की तरफ चौड़ा बॉर्डर था और टसल्स लगे हुए थे. सारा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए चोकर और ईयरिंग्स पहने थे. 

Credit: Instagram/yogenshah_s

वह इस लुक में अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रही थीं, जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लोग सारा को जमकर  ट्रोल कर रहे हैं. 

Credit: Instagram/saraalikhan95

लोग उनकी तस्वीरों पर 'कितना पेट अंदर करोगी...'  इस तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

Credit: Instagram/@saraalikhan95

जहां लोगों को सारा अली खान का लुक पसंद नहीं आया, वहीं सभी करीना कपूर खान की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Credit: Instagram/yogenshah_s