हेड-टू-टो ट्विनिंग करते दिखे करीना कपूर के पति और बेटे, पापा सैफ की कार्बन कॉपी लगे क्यूट तैमूर

04 Oct 2024

By: Aajtak.in

पटौदी खानदान के नवाब और अभिनेता सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वह अक्सर तैमूर और जेह के साथ शॉपिेंग करते और मुंबई की सड़कों पर घूमते-फिरते नजर आते हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

हाल ही में एक बार फिर सैफ अली खान को अपने दोनों बेटों और पत्नी करीना कपूर खान के साथ शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया.

Credit: Yogen Shah

ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए निकले पूरे पटौदी परिवार का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. 

Credit: Instagram 

लेकिन जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह सैफ अली खान और तैमूर की ट्विनिंग थी. दोनों पापा-बेटे सिर से पांव तक एक जैसे कपड़े और जूतों में नजर आए.

Credit: YogenShah

सैफ और तैमूर ने शॉपिंग के लिए वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस को चुना. उन्होंने इसके साथ रेड कैप, रेड एंड वाइट शूज और सनग्लासेज लगाए थे. 

Credit: Instagram 

दोनों का यह ट्विनिंग अवतार फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी को तैमूर की क्यूटनेस देख उन पर प्यार आ रहा है.

Credit: Yogen Shah

जहां सैफ और तैमूर ट्विनिंग करते दिखे, वहीं करीना को भी वाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram 

पटौदी खानदान के सबसे छोटे शहजादे जेह बाबा को वाइट शॉर्ट्स और टी-शर्ट में स्पॉट किया गया. जेह पैप्स से फोटो क्लिक करने के लिए मना करते दिखे. 

Credit: Instagram