80 वर्ष की हुई 60 के दशक की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, नीले सूट में दोस्तों के साथ बिखेरा जलवा

26 Aug 2024

By: Aajtak.in

हिंदी सिनेमा पर 60 से 80 के दशक तक अपने अभिनय का जादू चलाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो आज भी लोगों को फैशन गोल्स देती हैं.

Credit: Instagram/@sairabanu

वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करती हैं.

Credit: Instagram/@sairabanu

हाल ही में सायरा बानो ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया, जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की. 

Credit: Instagram/@sairabanu

इन फोटोज में सायरा बानो नीला सूट पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. 

Credit: Instagram/@sairabanu

सायरा के कुर्ते की नेकलाइन पर ब्लैक और वाइट धागों से कढ़ाई हुई है, जो इसे हैवी लुक दे रही है.  

Credit: Instagram/@sairabanu

दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने सूट को फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टे के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram/@sairabanu

तस्वीरों में सायरा का नो मेकअप लुक नजर आया और उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए कानों में गोल्डन हूप्स पहने थे. 

Credit: Instagram/@sairabanu

सायरा के साथ उनकी बर्थडे पार्टी में उनके परिवार वालों से लेकर उनके दोस्त नजर आए.

Credit: Instagram/@sairabanu

एक फोटो में सायरा दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ पोज देती दिख रही हैं.

Credit: Instagram/@sairabanu