5 साल पुरानी ड्रेस में धोनी-जीवा के साथ पेरिस घूम रहीं साक्षी, आखिर है भी तो इतनी महंगी

कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी (माही) की पत्नी का नाम साक्षी धोनी है. साक्षी और माही की एक बेटी है जिसका नाम जीवा धोनी है.

पति-बेटी के साथ वेकेशन पर साक्षी

Credit: Instagram

साक्षी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बेटी जीवा का भी इंस्टाग्राम हैंडल करती हैं.

इंस्टाग्राम पर एक्टिव

Credit: Instagram

हाल ही में जीवा के इंस्टाग्राम पर कुछ पेरिस की फोटोज शेयर की गई हैं जिसमें धोनी, साक्षी और जीवा नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram

साक्षी इस फोटो में पीले रंग की मिडी ड्रेस पहनी हुई हैं. जब हमने साक्षी की 2019 की पोस्ट देखीं तो पता चला कि साक्षी की यह ड्रेस 5 साल पुरानी है.

Credit: Instagram

साक्षी ने सितंबर 2019 में कुछ फोटोज शेयर की थीं, उनमें भी साक्षी ने यही ड्रेस पहने नजर आई थीं.

Credit: Instagram

साक्षी की यह ड्रेस बोर्गो डे नोर लेबल की कोरिन पफ स्लीव ड्रेस इन नोव्यू लिप्स/येलो ड्रेस थी. 

Credit: Instagram

यह ऑफ स्लीव्स स्ट्रैपी येलो ड्रेस गर्मियों में पहनने के लिए काफी कंफर्टेबल ड्रेस है. 

Credit: Instagram

शाइनी-रेडी कॉटन-पॉपलिन फैब्रिक से इस ड्रेस को बनाया गया था जो 100 प्रतिशत कॉटन है. यह ज्रेस फ्रांसीसी आर्टिस्ट और एंटोमॉलोजिस्ट यूजीन सेगुई के वर्क से इंस्पायर थी.

Credit: Instagram

टेक्सॉस की फेमस वेबसाइट Modesens पर इस ड्रेस की कीमत 495 पाउंड यानी 52,765 रुपये है लेकिन इसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर यानी 15,883 रुपये है.

Credit: Instagram