बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान को आपने 'जन्नत' मूवी में देखा होगा.
(Credit: Instagram)ये वही एक्ट्रेस हैं जो 'जन्नत' मूवी में कॉल सेंटर में जॉब करती हैं और इमरान हाशमी उन्हें गाड़ी रोककर बीच रोड पर प्रपोज करते हैं.
(Credit: Instagram)एक्ट्रेस सोनल हमारी टॉप फैशन लिस्ट में शुमार हैं क्योंकि वह बहुत फैशनेबल हैं.
(Credit: Instagram)बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने हर आउटफिट में अपना पर्सनल टच ऐड करती हैं जिससे वो काफी फैशनेबल लगने लगती हैं.
(Credit: Instagram)सोनल चौहान के फेशनेबल लुक्स आगे की स्लाइड में देख लीजिए.
(Credit: Instagram)सोनल ने इस फोटो में व्हाइट कलर की स्पार्कली ग्लिटर ड्रेस पहन है. सोनल ने क्लोदिंग लेबल Frow की स्ट्रैपी स्पेगेटी स्लिप ड्रेस पहनी है.
मिडी में एक प्लंजिंग नेकलाइन और एक ड्रेमेटिक थाई-हाई साइड स्लिट दिखाया गया था जिसने ऑल-व्हाइट आउटफिट में एक स्टाइलिश एज ऐड किया.
(Credit: Instagram)सोनल ने एथनिक लुक के लिए गोल्डन डिजाइनर ब्लाउज के साथ मरून दुपट्टा और लहंगा कैरी किया था. मिनिमल ग्लैम मेकअप, खुले बाल और ज्वेलरी ने लुक पूरा किया था.
सोनल ने कैजुअल लुक के लिए ब्राउन रंग का कार्गो और उसके साथ मैचिंग का टैंक टॉप कैरी किया है. ऊपर से व्हाइट कलर की लूज जैकेट और व्हाइट कैप भी कैरी किया है.
(Credit: Instagram)सोनल ने इस लुक में लाल रंग का पटियाला सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने लहरदार चुन्नी भी कैरी की है. खुले बाल. ईयररिंग्स और कंगन ने अच्छा लुक दिया है.
(Credit: Instagram)सोनल ने विंटर लुक के लिए क्रीम टैंक टॉप के साथ लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया है. बॉटम में व्हाइट कार्गो और व्हाइट शूज कैरी किए हैं. व्हाइट बैग और ब्लैक गॉगल्स से अच्छा लुक मिला है.
(Credit: Instagram)सोनल ने डेट लुक के लिए लाल रंग भी शॉर्ट स्लीव्स वाली फ्लोरल थ्री डी फ्रॉक को चुना है. साथ में व्हाइट सैंडल और लाइट मेकअप ने उन्हें डिसेंट लुक दिया है.
(Credit: Instagram)सोनल ने बीच लुक के लिए ब्लैक बिकिनी के साथ ब्लू डेनिम शॉर्ट और ऊपर से व्हाइट-ब्लू स्ट्राइप वाली शर्ट कैरी की है.
(Credit: Instagram)