By: Aajtak.in

2 एक्स गर्लफ्रेंड के साथ सलमान खान भी पहुंचे ईद पार्टी में, दोनों ने पहनी थी ये खास ड्रेसें

बॉलीवुड एक्टर की सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ने 23 अप्रैल 2023 को ईद पार्टी ऑर्गनाइज की.

ईद की पार्टी रखी

(Credit: Instagram)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पार्टी में पहुंचीं, जिसमें साक्षी धोनी, दिशा पटानी, दीया मिर्जा, सोनाक्षी सिन्हा, आमिर खान, शहनाज गिल जैसी कई एक्ट्रेस थीं. 

कई हस्तियां पहुचीं

(Credit: Instagram)

इस पार्टी में सलमान खान और उनकी 2 एक्स गर्लफ्रेंड्स कटरीना कैफ और संगीता बिजलानी भी पहुंचीं.

(Credit: Instagram)

सलमान खान ने पार्टी में फुल स्लीव्स ब्लैक शर्ट के साथ डेनिम ब्लू जींस कैरी किया था. साथ में ब्लैक जूते पहने थे जिससे उन्हें कैजुअल लुक मिला था.

(Credit: Instagram)

इस मौके के लिए कटरीना कैफ और संगीता बिजलानी ने लाइट शेड का सूट पहना था.

(Credit: Instagram)

कैटरीना कैफ ने ईद पार्टी में एक ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना था. 

(Credit: Instagram)

फुल स्लीव्स, वी-नेक, फ्लेयर्ड बॉटम और हेमलाइन पर गोल्डन कढाई वाले सूट को कटरीना ने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. 

(Credit: Instagram)

कटरीना ने अपने बालों को खुला रखा हुआ था. न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और लाइट मेकअप से उनका लुक और भी अच्छा लग रहा था. 

(Credit: Instagram)

कटरीना ने बड़े झुमके और गोल्डन जूती से अपने लुक को फिनिशिंग टच दिया था.

(Credit: Instagram)

संगीता बिजलानी पार्टी ने पार्टी में सफेद रंग का डिजाइनर पेप्लम कुर्ता पहना था जिसमें जिसमें यूनीक कट-आउट डिटेल थी. 

(Credit: Instagram)

संगीता ने पेप्लम कुर्ता को मैचिंग के शरारा, शीयर दुपट्टा के साथ पेयर किया था. झुमके और डैवी मेकअप से उनका लुक और शोबर हो गया था.

(Credit: Instagram)

दूसरी ओर उनकी बेटी ने हल्के पीले रंग के क्रॉप टॉप को शरारा और एक डिजाइनर जैकेट के साथ कैरी किया था.

(Credit: Instagram)