2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' मूवी में छोटी सी बच्ची 'मुन्नी' के किरदार को काफी पसंद किया गया था.
'मुन्नी' का असली नाम हर्षाली मल्होत्रा है जो मुंबई की रहने वाली है. जब वह 6 साल की थी तब उसने वह किरदार निभाया था.
हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं और अपनी स्टाइलिश फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर हर्षाली की बेहद खूबसूरत फोटोज हैं. वह अब और भी स्टाइलिश हो गई हैं जो आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
हर्षाली ने इस फोटो में ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर और लॉन्ग बूट पहने हैं. लाइट मेकअप और स्माइल से उनका लुक खुलकर सामने आया है.
हर्षाली ने इस फोटो में वन शोल्डर फुल स्लीव्स मिनी ड्रेस पहनी है. बालों को लाइट ब्राउन करके खुला रखा है और लाइट मेकअप किया है.
हर्षाली काफी अच्छा नृत्य करती हैं. इस फोटो में उन्होंने अपने शास्त्रीय नृत्य की ड्रेस, एसेसरीज और घुंघरू पहने हैं. हाथ में महवर लगाई हुई है.
हर्षाली ने इस फोटो में गोल्डन बॉर्डर वाली रेड चोली के साथ व्हाइट लहंगा कैरी किया है. साथ में लाइनिंग वाला दुपट्टा और एसेसरीज भी कैरी की हैं.
हर्षाली ने इस फोटो में ब्लैक जंप सूट पहना है जिससे उन्हें काफी सिंपल-सोबर लुक मिला है.
हर्षाली ने इस फोटो में बैंगनी कलर का नाइट सूट पहना है और नो-मेकअप लुक दिखाया है.