17 Oct 2024
By: Aajtak.in
सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में जाने के बाद से ही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं और लोग उनके इस कदम को गलत भी करार दे रहे.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
यूं तो अनिरुद्धाचार्य आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन उनका मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर धमाका करता रहता है.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
उनकी तहलता मचाते कमेंट्स और रील्स के कारण नेटिजंस उन्हें कई नामों से पुकारते हैं. अपने अंदाज से लोगों को हंसने पर मजबूर करने वाले अनिरुद्धाचार्य फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
उनके उपदेशों का बेशक मजाक बनता हो, लेकिन उनकी फैशन एक्सेसरीज का मजाक उड़ा पाना मुश्किल है. वह महंगी-महंगी चीजों का शौक रखते हैं.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
आचार्य का दुपट्टा स्टाइल करने का तरीका सबका ध्यान खींच लेता है, लेकिन जिस चीज ने इस बार लोगों को आकर्षित किया वह उनकी ब्रांडेड घड़ी रही.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
अनिरुद्धाचार्य वायरल क्लिप में लग्जरी ब्रांड Rado की सेंट्रिक्स R30941152 घड़ी पहने नजर आए. घड़ी में सिल्वर स्ट्रैप्स के साथ एक ब्लैक डायल है.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
बता दें, Rado सेंट्रिक्स घड़ियां, ब्रांड के सबसे मशहूर कलेक्शनंस में से एक है.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
अनिरुद्धाचार्य की इस घड़ी की कीमत 1.77 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
इतनी महंगी घड़ी बाबा के हाथ में देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
Credit: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj