31 July 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को उनकी एक्टिंग के साथ ही लग्जरी से भरी जिंदगी जीने के लिए पहचाना जाता है.
Credit: Instagram
उनके पास महंगी-महंगी गाड़ियों से लेकर हर वो चीज है, जो उनकी जिंदगी में लग्जरी लाती है. इन सभी चीजों की कीमत करोड़ों में है.
Credit: Instagram
गाड़ियों, बंगलों और कपड़ों के साथ ही सलमान खान को महंगी घड़ियों का भी शौक है.
Credit: Instagram
अपने स्टाइल में चार-चांद लगाने के लिए सलमान खान को एक से बढ़कर एक घड़ी पहने देखा जाता है. वह हर इवेंट में अलग-अलग घड़ी पहनकर पहुंचते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में सलमान खान को लग्जरी घड़ियां बनाने वाली कंपनी 'जेकब एंड को' की घड़ी पहने देखा गया.
Credit: Instagram
सलमान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में 'जेकब एंड को' के फाउंडर और चेयरमैन जेकब आरबो भी नजर आए.
Credit: Instagram
इस तस्वीर में सलमान कंपनी की लिमिटेड एडीशन वॉच पहने दिख रहे हैं. इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे बुगाटी के W16 इंजन की तरह डिजाइन किया गया है.
Credit: Instagram
इसका केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि यह एक मोटर इंजन की तरह ही काम भी करती है. यह किसी हाइपरकार की तरह चलती है.
Credit: Instagram
सलमान खान की यह खास घड़ी रोज गोल्ड कलर की है और इस पर ओपनवर्क रबर स्ट्रैप लगा हुआ है.
Credit: Instagram
इस लिमिटेड एडिशन बुगाटी चिरोन टूरबिलोन घड़ी को डिजाइन करने के लिए कंपनी ने बुगाटी चैरोन की आउटर शेप से इंसपिरेशन ली है.
Credit: Instagram
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सलमान को यह घड़ी फ्लॉन्ट करते देखा गया था, जिसकी कीमत लगभग 3.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram
सलमान की पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा, 'हइला जेकब भाई की तो निकल पड़ी.'
Credit: Instagram
बता दें, 'जेकब एंड को' ने सलमान खान के साथ कोलैबोरेशन किया है. वह सलमान वाला कलेक्शन जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं.
Credit: Instagram