By: Aajtak.in
सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री 54 साल की हैं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री इस उम्र में भी वो बेहद खूबसूरत और जवां नजर आती हैं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री काफी फिटनेस फ्रीक हैं और अपना फिगर मेंटेन करके रखती हैं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह Swtantra ब्रांड की पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री की ये साड़ी की कीमत 6499 रुपये है लेकिन उसे डिस्काउंट के बाद ऑफर में 5976 रुपये में लिया जा सकता है.
Credit: Instagram
जेब्रा सेक्विन वाली रॉ पिंक साड़ी में भाग्यश्री काफी खूबसूरत लगती हैं. कोरियाई फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कोई भी महिला अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को हाई कर सकती हैं.
Credit: Instagram
पिंक क्लासिक साड़ी के पल्लू पर सेक्विन और जेब्रा पैटर्न के साथ और भी अच्छी लग रही हो.
Credit: Instagram
गुलाबी कोरियाई फैब्रिक साड़ी अपने लीफ ब्लैक सेक्विन ब्लाउज के साथ काफी क्लासिक लगती है जिसे अलग से लेना होता है.
Credit: Instagram
साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और इसे सॉफ्ट डिटर्जेंट से धोना होगा. बताया गया है कि साड़ी सेक्विन कपड़े पर सीधे प्रेस ना करें.
Credit: Instagram