सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी द्रिशा आचार्य के साथ हो गई है.
देओल फैमिली ने फ्रेंड्स के लिए रविवार को ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें एक से बढ़कर एक सितारों ने भाग लिया.
सभी स्टार्स के लुक काफी अच्छा रहा. तो आइए एक नजर डालते हैं कि किसने क्या पहना और कौन लगा सबसे स्टाइलिश ?
पार्टी में द्रिशा ने हीरे के गहनों के साथ एक फ्लोर-लेंथ एम्बलिश्ड गाउन पहना था. वहीं करण ने ब्लैक टक्सीडो पहना था.
सलमान खान ने करण और द्रिशा के वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक रंग का थ्री पीस सूट पहना था. ब्लैक बेल्ट और शूज से उन्होंने लुक कंपलीट किया था.
आमिर खान काफी सिंपल लुक में नजर आए. उन्होंने नीली जींस के साथ कैजुअल भूरे रंग का कुर्ता कैरी किया था.
रणवीर शॉर्ट व्हाइट शेरवानी और पैंट के साथ मैचिंग स्टोल और गॉगल्स में नजर आए.
दीपिका ने ब्लैक अनारकली सूट पहना था. हैवी मेकअप के साथ उन्होंने न्यूड लिपिस्टिक, चोकर, मैचिंग स्टड ईयररिंग्स, स्लीक हेयर स्टाइल से लुक कंपलीट किया था.
कपिल शर्मा ने रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैजर और मैचिंग का पैंट कैरी किया था. वहीं पत्नी गिन्नी ने डिजाइनर सूट के साथ एसेसरीज और मेकअप से लुक कंपलीट किया.
सुनील शेट्टी का रिसेप्शन पार्टी में दमदार लुक सामने आया. उन्होंने ब्लैक रंग का थ्री पीस सूट पहना था. पेपल-सॉल्ट बियर्ड और बाल ने उनके लुक को इनहेंस किया था.
शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सिग्नेचर ड्रेस में नजर आए. उन्होंने व्हाइट-ब्लू लाइनिंग वाली शर्ट के साथ ब्लू जैकेट, पैंट और स्टोल कैरी किया था.
जैकी श्रॉफ ने पार्टी में ब्लैक ब्लैजर के साथ ग्रे पैंट कैरी किया था. सिग्नेचर लाल टोपी और ब्लैक गॉगल्स ने उन्हें अपना सिग्नेचर स्टाइल दिया था.
राज बब्बर ने पार्टी में ब्लैक रंग का बंद गला सूट पहना था. वह काफी समय बाद इतने स्टाइलिश लुक में नजर आए.
अनुपम खैर ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक थ्री पीस सूट कैरी किया था, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे.