अनंत-राधिका की शादी में ये आउटफिट पहन पहुंचीं अर्पिता खान, लोगों ने सलमान की बहन को कर डाला ट्रोल

24 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. इनमें सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक का नाम शामिल थे. 

Credit: Instagram

सभी के फैशन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जहां ज्यादातर सभी की तारीफ हुई, वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे रहे जिनका लुक किसी को रास नहीं आया. 

Credit: Instagram

इन सेलेब्स में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी शामिल रहीं.  

Credit: Instagram

अर्पिता अनंत-राधिका की शादी में वाइट कलर का आउटफिट पहनकर पहुंची थीं, जिस पर फ्लोरल कढ़ाई थी. 

Credit: Instagram

अर्पिता वाइट साटन धोती और V-नेक साटन शर्ट स्टाइल कुर्ता पहनकर आई थीं. जहां अर्पिता के कुर्ते पर रंग-बिरंगे धागों से फूलों की कढ़ाई हुई थी, वहीं धोती प्लेन थी.

Credit: Instagram

इसके साथ अर्पिता ने डायमंड और पिंक स्टोन्स का चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स कैरी किए थे. 

Credit: Instagram

उन्होंने अपने लुक को बालों का बन बनाकर और कलरफुल क्लच लेकर पूरा किया. अर्पिता ने गोल्डन हील्स भी पहनी हुई थी. 

Credit: Instagram

हालांकि, कई लोगों को अर्पिता का यह लुक पसंद नहीं आया. सभी सोशल मीडिया पर सलमान की बहन के आउटफिट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अर्पिता की ड्रेस को डिजाइन करने वाले डिजाइनर को खुद एक डिजाइनर की जरूरत है. 

Credit: Instagram