3 Apr 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान फैंस के साथ हर त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. जब मौका ईद का हो तो वह अपने फैंस को ईदी देने जरूर आते हैं.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
इस साल भी सलमान ने अपने फैंस को घर की बालकनी में आकर ईदी दी. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे थे.
Credit: Instagram/@YogenShah
जी हां, सलमान ने जब बुलटप्रूफ ग्लास के पीछे से अपने फैंस को सलाम कहा तब उनके साथ उनकी भांजी आयत भी थी, जिसकी क्यूट हरकतों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Credit: Instagram/@YogenShah
आयत की क्यूट हरकतों के साथ ही उसके आउटफिट ने भी सबको इंप्रेस किया. सलमान खान की नन्ही भांजी ईद के मौके पर ब्लू कलर का कुर्ता पैंट सेट पहना.
Credit: Instagram/@YogenShah
आयत का यह शरारा सेट शॉपमुलमुल ब्रांड का है. लाइट ब्लू कलर के इस कुर्ता सेट में कुर्ता और पैंट थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
आयत के स्लीवलेस कुर्ते के अपर पोर्शन में अंदर की तरफ कपड़ा लगा था, वहीं इसका नीचे का पोर्शन नेट फैब्रिक का था.
Credit: Instagram/@YogenShah
पूरे कुर्ते को वाइट फूलों के काम से सजाया गया था. इसके साथ ही इसके एंड पर वाइट कलर की लेस लगी थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
आयत ने कुर्ते के नीचे लूज फिट प्लाजो पहना था, जिसके हाफ पार्ट में नेट फैब्रिक लगा था.
Credit: Instagram/@YogenShah
सलमान खान की भांजी के इस खूबसूरत कुर्ता सेट की कीमत 7,950 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@YogenShah
आयत अपने मामू जान के साथ बातचीत करती और फैंस को निहारती नजर आईं. सलमान की बात करें तो वह वाइट कुर्ता-पायजामा पहने हैंडसम दिखे.
Credit: Instagram/@YogenShah