ट्रेंडी जींस में सामंथा का जलवा

11 March, 2022

साउथ सुपर स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने अपने लुक्स और अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बनाया हुआ है. 

सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में सामंथा को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया.

ट्रेंडी जींस पहनी सामंथा पर हर किसी की नजरें टिक गई थीं. डिजाइनर डेनिम को उन्होंने स्लीवलेस ब्लैक टॉप के साथ टीम अप किया था.

vc:viralbhayani

इस कैजुअल लुक में भी सामंथा काफी क्लासी लग रही थीं. 

हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी सामंथा  ग्रीन रैप गाउन में नजर आई थीं.

VC: viralbhayani

इस रैप ड्रेस को उन्होंने नेकलाइन कोर्सेट के साथ कैरी किया था. 

इस लुक को सामंथा ने न्यूड-टोन्ड मेकअप और मेसी चोटी के साथ कंप्लीट किया था.

इस आउटफिट में सांमथा बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.

हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल भी किया.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां... 11 March, 2022