संगीता बिजलानी 80 की दशक की टॉप हिरोइनों में से एक हैं. वो मिस इंडिया भी रह चुकी हैं.
61 साल की उम्र में भी संगीता उतनी ही फिट और खूबसूरत हैं.
फैंस अक्सर उनसे उनकी ग्लोइंग स्किन और फिटनेस का राज पूछते हैं.
संगीता सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियोज शेयर करती हैं.
उन्हें देखकर फैंस को वाकई उनकी उम्र पर यकीन नहीं होता है.
जिम में वर्कआउट करने के साथ-साथ संगीता जॉगिंग और योग भी करती हैं.
अपनी चमकती त्वचा का क्रेडिट संगीता योग और नेचुरल प्रोडक्ट्स को देती हैं.
चेहरे की खूबसूरती के लिए वो खूब पानी पीती हैं और खुद को हर हाल में खुश रखती हैं.
संगीता मेडिटेशन भी करती हैं. मेडिटेशन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है.
फैशन और स्टाइल में भी संगीता इस जमाने की हिरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.