एक बार फिर दूल्हा बनें शोएब मलिक...इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से की शादी, निकाह में ऐसा था लुक

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है.

उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया है.

पिछले कुछ समय से सानिया मिर्जा और उनके बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि इन पर पुष्टि नहीं हो पाई थी.

शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और सना की शादी की तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद लोगों को यह जानकारी हुई.

शोएब मलिक ने जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें दोनों काफी सुंदर लग रहे थे. 

शोेएब ने इस मौके पर क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई थी जबकि सना ने भी गोल्डन और क्रीम रंग की ड्रेस पहनी हुई है.

सना ने ड्रेस के मैचिंग का नेकलेस और ईयररिंग्स पहने हुए हैं. सना इस दौरान पूरी तरह से पाकिस्तानी ट्रैडिशनल दुल्हन बनी हुई हैं.

सना जावेज पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं और वो अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती हैं.

उन्होंने हाथों में गजरे भी पहने और मेहंदी भी लगाई हुई थी. उनकी शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर हर किसी को शॉक्ड कर दिया है. हालांकि कई लोगों ने सानिया को छोड़कर दूसरी शादी करने के लिए उनकी आलोचना भी की.