ब्लैक ड्रेस में सारा का बोल्ड अंदाज

22 June, 2022

फैशन के मामले में एक्ट्रेस सारा अली खान किसी से कम नहीं हैं. उनकी लेटेस्ट फोटो इस बात की गवाह है.

डेविड कोमा के डिजाइन किए हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में सारा को देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं.

इस ड्रेस में सारा बिंदास अंदाज में अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही थीं.

नूडल स्ट्रैप्स और डीप कट नेकलाइन में सारा अपने लुक से बोल्डनेस का तड़का लगा रही थीं.

ड्रेस को कन्ट्रास्ट और खूबसूरत लुक देने के लिए इसमें व्हाइट कलर की स्ट्रिप भी जोड़ी गई थी.

लुक को स्टनिंग बनाए रखने के लिए सारा ने आउटफिट के साथ कोई एक्ससेरीज नहीं पहनी थी. 

वेवी ओपन हेयरस्टाइल और स्मोकी आईज मेकअप सारा के लुक को गॉर्जियस बना रहे थे.

सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने क्यूट वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.

इस सीक्विन ड्रेस को सारा ने सेम ब्रालेट और जैकेट के साथ टीमअप किया है.

बिकिनी लुक पर भी सारा को फैंस के ढेर सारे कॉम्प्लिमेंट मिलते हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां