By: Aajtak.in
फिल्म जरा हटके, जरा बचके के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ऑटो से चौपाटी पहुंचे विक्की कौशल और सारा अली खान.
येलो साड़ी पहनकर सारा अली खान ऑटो से उतरीं. साड़ी में उनका लुक देखकर फिदा जरूर हो जाएंगे.
सारा ने येलो साड़ी के साथ स्टाइलिश स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है, जिसके पीछे हुक भी हैं.
येलो साड़ी में सारा अली खान की सादगी मन मोह लेगी. उन्होंने साड़ी के साथ सिर्फ इयररिंग्स और चूड़ियां पहनी हैं.
वहीं इस दौरान सारा अली खान के बाल भी खुले हुए थे, जिसने उनके लुक को और शानदार कर दिया.
दूसरी ओर, सारा अली खान के साथ ऑटो में आए विक्की कौशल भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे.
सारा के साथ आए बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल डेनिम जैकेट, जींस और व्हाइट टी शर्ट में नजर आए.
विक्की कौशल ने आंखों पर ब्लैक सनग्लास भी लगाए हुए थे, जिसमें विक्की और ज्यादा हैंडसम दिख रहे थे.
ऑटो से उतरने के बाद विक्की कौशल और सारा अली खान ने एक साथ कई पोज भी दिए और फैंस से मुलाकात भी की.