फेस्टिव सीजन में सारा का ट्रेडिशनल अंदाज

Pic Credit: saraalikhan95 instagram By: Meenakshi Tyagi  16th October 2021

सारा अली खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

उनकी फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है. 

हाल ही में सारा ने मां दुर्गा संग अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इसमें वे पिंक कलर के कढ़ाईदार सूट में नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस अपनी मां संग भी धार्मिक स्थलों की यात्रा करती रहती हैं. 

इससे पहले भी सारा ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.

व्हाइट कलर के इस सूट में सारा काफी क्यूट लग रही हैं.

पिंक कलर के सूट के साथ मल्टीकलर ईयरिंग्स और नेचुरल ग्लोइंग लुक में सारा का लुक देखने लायक है. 

व्हाइट कलर के इस नेट सूट के साथ मैचिंग जूती में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार वरुण धवन के अपोजिट फिल्म कुली नंबर 1 के सीक्वल में नजर आई थीं. 

इसके अलावा, वे अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...