26 साल की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहलगाम गए सचिन, विंटर लुक में भी तीनों लगे स्टाइलिश

सचिन तेंदुलकर अभी कश्मीर की फैमिली ट्रिप पर गए हुए हैं.

फैमिली ट्रिप पर सचिन

Credit: Instagram

सचिन के साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी है. 

वाइफ और बेटी भी है साथ

Credit: Instagram

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने पहलगाम से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें तीनों बर्फवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. 

Credit: Instagram

सचिन ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें तीनों का विंटर लुक सामने आया है जो सभी को काफी पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram

सचिन तेंदुलकर ने कैमोफ्लाज पैटर्न वाला कार्गो पहना है और उसके साथ में ग्रे कलर का नेक-हेड कैप पहना है.

Credit: Instagram

सचिन तेंदुलकर 

कैप के साथ नेवी ब्लू कलर का स्कार्फ कैरी किया है. पैडेड जैकेट के साथ ब्लैक दस्ताने और बूट कैरी किए हैं. 

Credit: Instagram

सचिन तेंदुलकर ने फोटोज में इनर के साथ ब्लैक शाइनी पैडेड जैकेट पहनी है जिसमें फर लगे हुए हैं. इसके साथ ब्लैक वूलन पैंट और शूज कैरी किए हैं. लाइट ब्राउन रंग का टोपा भी कैरी किया है.

Credit: Instagram

अंजलि तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर ने भी मां अंजलि की तरह ब्लैक शाइनी पैडेड जैकेट और बैंगनी रंग की इनर पहनी है. 

Credit: Instagram

सारा तेंदुलकर

डेनिम ब्लू जींस के साथ लॉन्ग शूज कैरी किए हैं और ब्लैक वूलन कैप लगाया है.

Credit: Instagram

एक अन्य फोटो में सारा ब्लैक जींस के साथ  लाइट पिंक इनर और डार्क पिंक पैडेड जैकेट पहनी हैं.

Credit: Instagram