पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है जो 26 साल की हैं.
Credit: Instagram
सारा तेंदुलकर इंटरनेट सेंसेशन हैं और वह जो भी फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं, वह उनके फैंस को काफी पसंद आता है.
Credit: Instagram
सारा बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं, सारा कई ब्रांड्स का चेहरा भी हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में वह कोरियाई स्किनकेयर ब्रांड लेनिज के ब्रांड की एंबेसडर बनी हैं जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Credit: Instagram
सारा ने इन फोटोज में लाइट पिंक कलर का फ्लोरलेंथ ऑफ शोल्डर गाउन पहना है.
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस गाउन में सिलहुट बनी हुई हैं जिसने उनके फिगर को उभारा था और कॉलरबोन को उभारा था.
Credit: Instagram
सारा ने काफी कम एसेसरीज कैरी की थीं जिनमें हाथ का ब्रेसलेट और कान के ईयररिंग्स शामिल थे.
Credit: Instagram
सारा की स्किन कोरियाई स्किन यानी कांच जैसी शाइन कर रही थी. कांच जैसी साफ स्किन कोरियाई लोगों की खासियत होती है.
Credit: Instagram
सारा ने बेहद नॉर्मल मेकअप किया था लेकिन सॉफ्ट ब्लश और आई लैशेस ने उनके लुक को और इनहैंस कर दिया था.
Credit: Instagram