26 साल की सारा तेंदुलकर के साथ दिखे ओरी, ब्लैक साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत, PHOTOS

29 Dec 2023

Credit:Instagram

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में सारा को बैकलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी में देखा गया.

फेमस स्टार किड

Credit: Instagram

सारा तेंदुलकर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए उनके इस स्टाइलिश लुक केबारे में डिटेल में जानते हैं.

Credit: Instagram

पार्टी के दौरान सारा तेंदुलकर फोटोज में ओरी आनी ओरहान अवात्रमाणि के साथ देखी गईं. इन फोटोज में ओरी अपना सिग्नचर पोज देते नजर आए. 

Credit: Instagram

ओरी की बात करें तो हमेशा की तरह उन्होंने कुछ अलग ही लुक रखा था. उन्होंने गोल्डन कलर का हॉफ स्लीव्स वाला को-ऑर्ड सेट पहना था.

Credit: Instagram

सारा ने जो साड़ी पहनी है वह JADA मोनिका & करिश्मा लेबल की थी. ब्लैक साड़ी पर लाइनिंग पैटर्न के साथ सेक्विंस लगे हुए थे. 

Credit: Instagram

सारा ने इस ब्लैक साड़ी को मैचिंग के ब्लैक बैकलेस स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. 

Credit: Instagram

पल्लू के डिकोरेटेड सेक्विन बॉर्डर ने लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ा था. 

Credit: Instagram

अगर एसेसरीज की बात करें तो सारा ने काफी मिनिमल एसेसरीज पहनी थीं. सारा ने जो कैस्केडिंग डायमंड ईयररिंग्स पहने थे, वह VANDALS लेबल के थे जो उनकी साड़ी के साथ मैच कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कंगन और रिंग्स भी पहनी थी.

Credit: Instagram

मेकअप की बात करें तो उन्होंने गुलाबी-गोल्डन आईशैडो, म्यूट न्यूड पिंक लिप शेड, ब्लश और सेंटर पार्टेड बाल वाले हेयर बन से अपना लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram