16 Dec 2024
By: Aajtak.in
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फैशन गेम सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वे अक्सर अपनी फोटो शेयर करती हैं, जिनमें उनका गजब का फैशन दिखाई देता है.
Credit: Instagram/@saratendulkar
जहां कई बार सारा बहुत महंगे-महंगे कपड़े पहनकर इवेंट में पहुंचती है, वहीं बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि उनके आउटफिट्स बहुत सस्ते होते हैं.
Credit: Instagram/@saratendulkar
सारा का हर आउटफिट लड़कियों को बेहद पसंद आता है. टीम इंडिया को सपोर्ट करने भी वह अक्सर स्टाइल में पहुंचती हैं.
Credit: Instagram/@saratendulkar
एक टेस्ट मैच के दौरान फैशन आइकन सारा ने ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. रनवे ब्रांड की यह रॉयल नल्ला मैक्सी ड्रेस में सारा अपने कट्स अच्छे से फ्लॉन्ट कर पा रही थी.
Credit: Instagram/@saratendulkar
इस स्लीवलेस ड्रेस का अपर पार्ट बॉडी हगिंग था, वही निचले पार्ट में फ्रिल वाला पैटर्न था.
Credit: Instagram/@saratendulkar
सारा की इस हॉल्टर नेक स्टाइलिश ड्रेस की कीमत महज 8,396 रुपये है. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की.
Credit: Instagram/@saratendulkar
सारा ने स्ट्ड ईयरिंग्स, लेयर्ड ब्रेसलेट और सनग्लासेज के साथ अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट किया.
Credit: Instagram/@saratendulkar
सारा तेंदुलकर की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@saratendulkar