सारा तेंदुलकर ने पहना लाखों का पेंडेंट और ड्रेस...घूम रहीं फ्रांस, जानें  कीमत

सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) है जो 26 साल की हैं.

26 साल की हैं सारा

Credit: Instagram

सारा ने लंदन से पढ़ाई की है. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

लंदन से की पढ़ाई

Credit: Instagram

सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी काफी स्टाइलिश फोटोज शेयर की है जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

Credit: Instagram

सारा ने इन फोटोज में मिसोनी (Missoni) ब्रांड की लॉन्ग लैमे विस्कोस वी नेक ड्रेस (Long lame viscose V-neck dress) पहनी थी. यह ड्रेस 88 प्रतिशत रेयान और 12 प्रतिशत मेटल फाइबर से बनी थी. 

Credit: Missoni

लॉन्ग लैमे बॉडी कॉन और स्लीवलेस ड्रेस में उभरी हुई वाइब्रेंट वेव्स बनीं थीं. साथ में मल्टीकलर राशेल फैब्रिक से बनी इस ड्रेस में आगे और पीछे की नेकलाइन ने ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ाया था.

Credit: Missoni

फ्लेयर्ड फिनिश वाली इस ड्रेस के साथ सारा ने चेन-लॉकेट और टॉप्स कैरी किए थे. सारा का पेंडेंट वैन क्लीफ एंड अर्पेल्स कंपनी का है जो फ्रांस की है और इसकी शुरुआत 1896 में पेरिस में हुई थी.

Credit: erkalsjewellers

अलहंब्रा पेंडेंट 18 कैरेट गोल्ड से बना है जिसमें नेचुरल मैलाकाइट स्टोन लगा है. यह चेन के साथ आता है जिसकी लंबाई 18 इंच और मोटाई 15 मिमी है. इसका वजन 11 ग्राम है.

Credit: erkalsjewellers

Missoni की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सारा की ड्रेस की कीमत करीब 1.34 लाख रुपये है. 

Credit: Missoni

वैन क्लीफ एंड अर्पेल्स वाले पेंडेंट की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, करीब 2.38 लाख रुपये है.

Credit: erkalsjewellers