30 jan 2025
By: Aajtak.in
साड़ी भारत का एक पारंपरिक परिधान है, जिसे पहनकर भारतीय महिलाओं से लेकर लड़कियां तक बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Credit: Instagram
यूं तो लड़कियां सभी तरह की साड़ी में अच्छी लगती हैं, लेकिन जब छोटी हाइट वाली लड़कियों की बात आती है तो उन्हें ध्यान से साड़ी चूज करनी चाहिए.
Credit: Instagram
अगर आपकी हाइट भी कम है और आप भी साड़ी पहनते वक्त सजग रहती हैं कि आपको कौन सी साड़ी पहननी चाहिए, कौन सी नहीं, तो हम आज आपको बताएंगे.
Credit: Instagram
चलिए जानते हैं कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर छोटी हाइट की लड़कियां भी लंबी दिख सकती हैं.
Credit: Instagram
छोटी हाइट की लड़कियों को साड़ी चूज करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि उसका बॉर्डर चौड़ा ना हो. दरअसल, चौड़ा बॉर्डर लेंथ को कम दिखाता है और साड़ी में आपकी हाइट और भी कम लग सकती है.
Credit: Instagram
दूसरी बात जिसे ध्यान में रखकर आप साड़ी में लंबी दिख सकती हैं वह बड़े प्रिंट वाली साड़ी पहनने से बचना है. बड़े प्रिंट्स ज्यादा स्पेस लेते हैं और आपको लंबा दिखाने की बजाय चौड़ा दिखाने का काम करते हैं.
Credit: Instagram
छोटी लड़कियों को लाइट फैब्रिक की साड़ी चुननी चाहिए. लाइट फैब्रिक अच्छी तरह से रैप होता है. यह आपके टॉरसो को लंबा दिखाने में मदद करता है. ऐसे में आप शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क फैब्रिक की साड़ियां चुनें.
Credit: Instagram
अगर आपकी हाइट कम है तो आपको हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स की जगह वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली साड़ी पहननी चाहिए. यह आपको लंबा दिखने में मदद कर सकता है.
Credit: Instagram
जब भी आप साड़ी पहनें हमेशा कोशिश करें कि आप उसे अलग-अलग स्टाइल में ड्रेप करें.
Credit: Instagram