अमेरिका के लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन किया गया था जिसमें 63 देशों की विजेताओं ने पार्टिसिपेट किया था.
भारत ने इस मिसेज वर्ल्ड ब्यूटी कॉम्पिटिशन में 21 साल बाद विनर का खिताब जीता.
(Credit: Instagram/sargam koushal)भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सरगम कौशल (sargam kaushal) को मिसेज वर्ल्ड 2022 का विनर घोषित किया गया.
सरगम कौशल ने मिसेज इंडिया 2022 का खिताब भी अपने नाम किया था.
ब्यूटी कॉम्पटिशन जीतने के बाद कई सेलेब्स ने सरगम को बधाई दी.
सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं और इस कॉम्पिटिशन को जीतना उनका सपना था.
सरगम कौशल पेशे से टीचर और प्रोफेशनल मॉडल हैं. उन्होंने अंग्रेजी लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है.
सरगम की शादी 2018 में हुई थी और उनके पति भारतीय नौसेना में हैं.
शादी होने के बाद से ही सरगम ने मिसेज वर्ल्ड जीतने का ख्वाब बना लिया था जो अब साकार हो गया है.
सरगम कौशल काफी कॉन्फिडेंट और खूबसूरत हैं. इन सभी क्वालिटीज को मिलाकर उन्होंने इस खिताब को जीत लिया.
सरगम इस कॉम्पिटिशन के लिए काफी पहले से तैयारी कर रही थीं. इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया.
फिटनेस के लिए सरगम योग, बॉडी वेट एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग करती थीं.
सरगम अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती थीं ताकि उनकी स्किन और फिटनेस सही रहे.