19 December 2022

स्कूल की टीचर ने जीता 'मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब, जानें कौन है ये ब्यूटी क्वीन

(Credit: Instagram/sargam koushal)

अमेरिका के लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन किया गया था जिसमें 63 देशों की विजेताओं ने पार्टिसिपेट किया था.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

भारत ने इस मिसेज वर्ल्ड ब्यूटी कॉम्पिटिशन में 21 साल बाद विनर का खिताब जीता.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सरगम कौशल (sargam kaushal) को मिसेज वर्ल्ड 2022 का विनर घोषित किया गया. 

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम कौशल ने मिसेज इंडिया 2022 का खिताब भी अपने नाम किया था. 

(Credit: Instagram/sargam koushal)

ब्यूटी कॉम्पटिशन जीतने के बाद कई सेलेब्स ने सरगम को बधाई दी. 

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं और इस कॉम्पिटिशन को जीतना उनका सपना था.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम कौशल पेशे से टीचर और प्रोफेशनल मॉडल हैं. उन्होंने अंग्रेजी लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम की शादी 2018 में हुई थी और उनके पति भारतीय नौसेना में हैं. 

(Credit: Instagram/sargam koushal)

शादी होने के बाद से ही सरगम ने मिसेज वर्ल्ड जीतने का ख्वाब बना लिया था जो अब साकार हो गया है.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम कौशल काफी कॉन्फिडेंट और खूबसूरत हैं. इन सभी क्वालिटीज को मिलाकर उन्होंने इस खिताब को जीत लिया. 

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम इस कॉम्पिटिशन के लिए काफी पहले से तैयारी कर रही थीं. इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

फिटनेस के लिए सरगम योग, बॉडी वेट एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग करती थीं.

(Credit: Instagram/sargam koushal)

सरगम अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती थीं ताकि उनकी स्किन और फिटनेस सही रहे.

(Credit: Instagram/sargam koushal)