दिल्ली में ऐसे कई मार्केट हैं जहां काफी सस्ती चीजें मिलती हैं. इनमें घर के सामान से लेकर कपड़े भी शामिल होते हैं.
Credit: Instagram
दिल्ली का ऐसा ही एक फेमस मार्केट है, सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar). इस मार्केट में काफी सस्ती चीजें मिलती हैं.
Credit: Instagram
अगर आप सही तरह से मोलभाव कर लेंगे तो आपको 25-50 रुपये में भी कपड़े मिल सकते हैं.
Credit: Instagram
सरोजनी नगर कपड़ों के साथ शूज और बूट्स के लिए भी काफी फेमस हैं.
Credit: Mradulrajpoot
यहां पर जूते-चप्पलों के साथ बूट भी काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.
Credit: Mradulrajpoot
मैं दिल्ली के सरोजनी नगर गया और वहां पर लड़कियों के बूट्स की कीमत पता की.
Credit: Mradulrajpoot
पता चला कि लड़कियों के बूट्स की कीमत 100 रुपये से शुरू है. लेकिन इनकी क्वालिटी आपको उतनी अच्छी नहीं लगेगी.
Credit: Mradulrajpoot
अगर आप लॉन्ग बूट लेते हैं तो उनकी कीमत 1000 से 1300 रुपये तक भी जाती है.
Credit: Mradulrajpoot
अगर आप प्वाइंटेड एंकल लेंथ बूट लेते हैं तो उसकी कीमत 300 से 500 रुपये है.
Credit: Mradulrajpoot
अगर आपको सस्ते बूट या हील्स खरीदने हैं तो सरोजनी नगर मार्केट जा सकते हैं लेकिन मोलभाव करना ना भूलें.
Credit: Mradulrajpoot
/यहां पर लड़कों के लिए भी अच्छा कलेक्शन मौजूद है.
Credit: Mradulrajpoot