'लाखों' का  बैग लेकर अनुराग की बेटी की सगाई में पहुंची सुहाना खान! ब्लू साड़ी में दिखा देसी अंदाज

4 August 2023

By-Aajtak.in

सुहाना खान हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी और फ्रेंड आलिया कश्यप की सगाई में पहुंचीं.

फ्रेंड की सगाई में पहुंचीं

सुहाना नीली साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना खान की टैसल डिटेल वाली ब्लू साड़ी पर फ्लोरल वर्क था और बॉर्डर पर सेक्विंस लगे हुए थे.

नीली साड़ी में दिखीं खूबसूरत

Credi: GoFundME

सुहाना ने साड़ी को स्ट्रैप वाले डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था. वहीं लुक को गोल्डन झुमके, चूड़ियां, लाइट मेकअप, खुले बाल से पूरा किया था.

Credi: GoFundME

सभी की नजरें सुहाना की छोटी सी मैचिंग की बिंदी पर भी गई, जिसने उन्हें ट्रेडिशनल लुक दिया था. 

Credi: Instagram

साड़ी के साथ सुहाना ने छोटा सा नीले रंग का मैचिंग हैंड बैग भी कैरी किया था.

Credi: Instagram

सुहाना ने नीले रंग का जो छोटा सा बैग कैरी किया था उसकी कीमत लाखों में है. 

Credi: Instagram

वह बैग लग्जरी ब्रांड Chanel का कोबाल्ट ब्लू लैम्बस्किन में मीडियम क्लासिक डबल फ्लैप बैग था. 

Credi: GoFundME

सिल्वर-टोन वाले इस बैग को नीली भेड़ की खाल से बनाया गया है. इसमें हीरे भी लगे हुए हैं. 

Credi: GoFundME

टाइमलेस Chanel डबल फ्लैप स्टाइल के बैग में सिंगल और डबल चेन के ऑपशंस आते हैं, जिसे फ्रांस में बनाया जाता है.

Credi: GoFundME

Sothebys.com पर इस बैग की कीमत 3,000 - 4,000 USD यानी करीब 2.48 लाख से शुरू होकर 3.31 लाख के बीच है. 

Credi: GoFundME