11 Dec 2024
By: Aajtak.in
शाहरुख खान..भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिनकी दीवानी पूरी दुनिया है.
Credit: Instagram/@iamsrk
यूं तो शाहरुख करोड़ों लड़कियों का दिल चुरा चुके हैं, लेकिन हाल ही में दिल्ली की एक दुल्हन किंग खान का दिल ले गई.
Credit: Instagram/@iamsrk
दरअसल, दिल्ली की एक हाईप्रोफाइल शादी में शाहरुख खान ने शिरकत की थी. एक्टर उस शादी में खूब थिरके और दुल्हन को देखते ही उसकी तारीफों के पुल बांधने लगे.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
शाहरुख ने दुल्हन का हाथ पकड़कर 'माशाल्लाह' और उसे बहुत ज्यादा खूबसूरत बताया.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
अब गौर फरमाते हैं दुल्हन के लुक पर जिसे देखकर शाहरुख भी फैन हो गए. दिल्ली की इस खूबसूरत दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए ब्रांड michael cinco का सिल्वर बॉल गाउन चुना.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस ऑफ शोल्डर गाउन का ऊपर का पोर्शन कॉर्सेट था, जो उनकी बॉडी से पूरी तरह से फिट हो रहा था.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
वहीं गाउन के नीचे वाले पार्ट में बॉल पैटर्न वाला फ्लेयर था, जो दुल्हन को किसी डिज्नी प्रिंसेस जैसा लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
सिल्वर कलर के इस बॉल गाउन को क्रिस्टल और सीक्वेंस की कढ़ाई से सजाया गया था, जो उन्हें चमक दे रहा था. गाउन को दुल्हन ने मैचिंग शीर दुपट्टे के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दुल्हन ने लेयर्ड डायमंड नेकलेस, कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स और अंगूठी पहनी. डायमंड जूलरी उनके लुक को पूरी तरह से कॉमप्लीमेंट कर रही थी.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry
जहां दुल्हन सिल्वर गाउन में स्टनिंग लगीं, वहीं दुल्हे राजा को भी सिल्वर सीक्वेंस सूट में देखा गया.
Credit: Instagram/@amritkaur_artistry