29 Jan 2025
By: Aajtak.in
अपने स्टाइल और फैशन से बॉलीवुड में धूम मचाने वाली करीना हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा की पीच साड़ी से मिलते-जुलते आउटफिट में स्पॉट हुईं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
मीरा कुछ दिन पहले एक शादी के लिए Roseroom ब्रांड की पीच सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी पहन खूबसूरत अवतार में दिखाई दी थीं.
Credit: Instagram/@mira.kapoor
इस पूरी साड़ी पर पीच कलर के सितारों और धागों के काम से फूल-पत्तियां बनी थी, जो इसे शानदार बना रही थी.
Credit: Instagram/@mira.kapoor
मीरा ने साड़ी को विदाउट स्लीव्स और वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. यह ब्लाउज उनकी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
Credit: Instagram/@mira.kapoor
मीरा के इस साड़ी लुक की यूएसपी उनका पल्लू को स्टाइल करने का तरीका था. उन्होंने पल्लू को कंधे पर टक न करके कमर के पास से हाथ की तरफ ड्रेप करके कैरी किया था, जो उनके लुक को यूनिक बना रहा था.
Credit: Instagram/@mira.kapoor
मीरा ने इस साड़ी लुक को कानों में पन्ने और डायमंड के इयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहन कर कंप्लीट किया. खुले बालों में मीरा का नूर देखते ही बन रहा था.
Credit: Instagram/@mira.kapoor
खास बात यह है कि करीना ने ना केवल Roseroom ब्रांड की यह साड़ी पहनी बल्कि इसे मीरा की ही तरह स्टाइल भी किया.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने भी साड़ी के पल्लू को कंधे पर टक नहीं किया. उन्होंने पल्लू को कंधे से थोड़ा नीचे रखते हुए पीछे की ओर से लाकर कैरी किया.
Credit: Instagram
करीना ने कुंदन जूलरी पहन इस साड़ी लुक को रॉयल बनाया. एक्ट्रेस ने गले में चोकर के साथ एक और नेकलेस पहना. वहीं कानों में मैचिंग इयररिंग्स, रिंग और ब्रेसलेट पहन अपने लुक में चार चांद लगाए.
Credit: Instagram
करीना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला रखा और ग्लॉसी मेकअप चुना. बता दें, करीना ने यह साड़ी एक जूलरी ब्रांड के एडवरटाइजमेंट के लिए पहनी थी.
Credit: Instagram
अब आती है इस साड़ी की कीमत की बात तो यह 1,35,000 रुपये की है.
Credit: Website