कियारा की शादी हो या रिसेप्शन, सबसे ज्यादा किसी गेस्ट ने अगर लाइमलाइट चुराई तो वह मीरा राजपूत और शाहिद हैं.
अब मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. मीरा का हाथ पकड़े शाहिद के लुक से लोगों का ध्यान ही नहीं हट रहा.
ये तस्वीरें सूर्यगढ़ पैलेस की हैं. फंक्शन में शाहिद ने ऑफ व्हाइट कलर का ब्राउन-यलो प्रिंट वाला अंगरखा कुर्ता पहना था. कुर्ते के साथ शाहिद ने व्हाइट कलर का पैजामा पहना.
वहीं, मीरा राजपूत ने मनीष मल्होत्रा की पिंक कलर की डिजाइनर ऑर्गैन्जा साड़ी पहनी.
मीरा राजपूत ने पेस्टल पिंक साड़ी को स्लीवलेज ब्लाउज के साथ कैरी किया.
ब्लाउज पर भी काफी हैवी एब्रायडरी की गई थी.
मीरा राजपूत ने लुक को कम्प्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखा है.
साथ ही उन्होंने कानों में गोल्डन इयररिंग्स पहन रखे हैं. जिनसे वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने बाएं हाथ में एक रिंग पहन रखी है, जो उनके लुक को चार चांद लगा रही है.