एक्टर शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर ने शादी कर ली है.
सनाह ने मयंक पाहवा से शादी की है. मयंक फेमस एक्टर्स मनोज और सीमा पाहवा के बेटे हैं.
वहीं सनाह कपूर एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं.
सनाह कपूर की मेहंदी-संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
शादी में ब्लू कलर के लहंगे में सनाह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
शादी में भाभी मीरा ने व्हाइट साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
शेरवानी में शाहिद भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
शाहिद कपूर ने नई दुल्हन की एक प्यारी फोटो शेयर की है. भाई-बहन की ये मुस्कुराती फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है.
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और सनाह कपूर आपस में सौतेले भाई-बहन हैं.
सनाह और मयंक शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी.
शादी में सनाह की मौसी रत्ना पाठक शाह और उनके पति नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे थे.