42K की पैंट में शाहिद की पत्नी ने फ्लॉन्ट किया फिगर, तस्वीर देख नहीं लगेंगी दो बच्चों की मां

30 Aug 2024

By: Aajtak.in

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत स्टाइल और फिटनेस के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.

Credit: Instagram/@mira.kapoor

वह बेशक एक्ट्रेस ना हों, लेकिन आउटफिट्स के मामले में उनकी पसंद बेमिसाल है.

Credit: Instagram/@mira.kapoor

मीरा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब है. ऐसे में वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

Credit: Instagram/@mira.kapoor

मीरा की लेटेस्ट पोस्ट को देख उनके फैंस उनकी फिटनेस की दाद देने से पीछे नहीं हटेंगे.

Credit: Instagram/@mira.kapoor

मीरा ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह वाइट पैंट, ब्लैक शर्ट और डेनिम जैकेट पहनकर फंकी लुक में दिखाई दीं.  

Credit: Instagram/@mira.kapoor

उनकी फिटनेस देख यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं. 

Credit: Instagram/@mira.kapoor

मीरा की इस स्ट्रेट फिट वाइट पैंट की कीमत 42000 बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@mira.kapoor

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन हूप्स और ब्लैक सनग्लासेज पहने हुए थे. 

Credit: Instagram/@mira.kapoor

मीरा ने पैंट, टी-शर्ट और जैकेट को ब्लैक कलर की बेली के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram/@mira.kapoor