ड्रेस से महंगा है सुहाना खान का ये छोटा सा बैग, कीमत इतनी कि आप खरीद लेंगे गाड़ी!

5 Aug 2024

BY: Aajtak.in

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बच्चे आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. 

Credit: Instagram

सुहाना खान से लेकर छोटे अबराम खान तक के बारे में लोग जानना पसंद करते हैं. 

Credit: Instagram

सुहाना अपने माता-पिता के अलावा अपने बड़े भाई आर्यन खान के साथ भी कई बार स्पॉट की जाती हैं. 

Credit: Instagram

हाल ही में एक बार फिर भाई-बहन की इस जोड़ी को एक इवेंट में साथ में देखा गया. 

Credit: Instagram

दोनों अपने फैशन और स्टाइल से सबका दिल जीतने में सफल रहे. हालांकि, सुहाना लाइमलाइट लूट कर ले गईं. 

Credit: Instagram

इस इवेंट के लिए सुहाना ने एक ग्लैमरस आइरिस फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. 

Credit: Instagram

सुहाना की ट्रेंडी स्ट्रैपी मेपल ब्राउन ड्रेस पर पीले फूल बने हैं, जो इसे और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का काम कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

इस रिसाइकल्ड विस्कोस बॉडी-हगिंग फिटेड ड्रेस में सुहाना अपने बॉडी कर्व्स बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. 

Credit: Instagram

अगर आपको सुहाना का आउटफिट पसंद आया और आप सोच रहे हैं कि इसकी कीमत कितनी है, तो आपको बता दें, PHS ब्रांड की यह ड्रेस 45,400 रुपये की है. 

Credit: Instagram

अपने लुक कंप्लीट करने के लिए सुहाना ने इसके साथ छोटा सा हर्मीस हैंडबैग लिया हुआ था, जिसकी कीमत 22.25 लाख रुपये है. इतनी कीमत में एक आम आदमी 4 सीटर गाड़ी खरीद सकता है.   

Credit: Instagram

बॉडीकॉन ड्रेस के साथ उन्होंने रेनेका ओविला चंदेलियर ओरो स्लाइडर सैंडल पहनी थी. 

Credit: Instagram