फ्लोरल ड्रेस में SRK की लाडली का स्टाइलिश अवतार, रूमर्ड BF भी दिखे साथ

26 Aug 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 

Credit: Instagram/@suhanakhan2

सुहाना ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में कमाल लगती हैं. आलम यह है कि उनका स्टाइल और फैशन सबको दीवाना बनाता है. 

Credit: Instagram/@suhanakhan2

हाल ही में एक बार फिर सुहाना खान का स्टाइलिश अवतार नजर आया.

Credit: Instagram/@suhanakhan2

रविवार को सुहाना खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा और दोस्तों के साथ हनी ईरानी की बर्थडे पार्टी एंजॉय करती दिखीं.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

इस दौरान SRK की बेटी का स्टाइल सब पर भारी पड़ा. सुहाना वी-नेक वाली फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आईं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

सुहाना की सिल्क और क्रेप कपड़े से बनी ड्रेस की फ्रिल वाली स्लीव्स उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही थी. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुहाना ने मिनिमल जूलरी कैरी की.    राल्फ लॉरेन ब्रांड की इस ड्रेस की कीमत  52,400 रुपये है.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

जहां सुहाना ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में दिखीं, वहीं अगस्त्य को वाइट शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक कैप पहने देखा गया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

अनन्या पांडे और शनाया कपूर का भी स्टाइलिश अवतार सबके सामने आया.

Credit: Instagram/@yogenshah_s