टीशर्ट, जींस और कंधे पर लाखों का बैग...कूल अंदाज में नजर आए शाहरुख खान

एक्टर शाहरुख खान केवल रोमांस किंग नहीं है बल्कि वो अपनी एक्टिंग के साथ डांसिंग और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं.

वो हमेशा ही अपने स्टाइल से अपने फैन्स को हैरान कर देते हैं. 

शाहरुख हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए जहां उनका बेहद कूल लुक दिखाई दिया. 

शाहरुख ने इस दौरान सफेद टी-शर्ट, एसिड-वॉश प्रिंटेड लाइट-ब्लू डेनिम जींस और ऑरेंज-ब्लैक जैकेट पहनी थी. 

उन्होंने इसके साथ स्नीकर्स, एक स्लीक चेन, सनग्लासेस, हाथ में ब्रेसलेट और एक घड़ी भी पहनी थी. 

उनके लुक में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो लग्जरी ब्रैंड हर्मीस का बैग था.

शाहरुख ने एक ओवर-द-बॉडी बैग कैरी किया हुआ था जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी. यह बैग लग्जरी ब्रैंड हर्मीस का था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैग की कीमत लाखों में है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बैग की कीमत करीब 13,800 कनाडाई डॉलर लिखी है यानी लगभग 8,43,388 रुपये.

शाहरुख इस लुक में हमेशा की तरह बेहद हैंडसम और कूल लग रहे थे.