ब्लैक आउटफिट में SRK की पत्नी और सास ने की ट्विनिंग, स्टाइल में गौरी पर भारी पड़ीं उनकी मां

11 Oct 2024

By: Aajtak.in

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का स्टाइल और फैशन इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस पर भारी पड़ता है. 

Credit: Instagram/@gaurikhan

स्टाइल और फैशन गेम में अक्सर सबको मात देने वाली गौरी खान को हाल ही में उनकी मां सविता छिब्बर ने हरा दिया. 

Credit: Instagram/@gaurikhan

गौरी खान अपनी मां सविता के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पत्नी ममता आनंद के बर्थडे बैश में स्टाइलिश अवतार में पहुंचीं.

Credit: Instagram 

गौरी ने इस खास मौके के लिए ग्रे और ब्लैक टाई-एंड-डाई ड्रेस चुनी, जिस पर रेड और ब्लैक लाइंस से चेक बना था.

Credit: Instagram 

गौरी की ड्रेस के पीछे की तरफ बेल्ट थी, जो इसे बॉडी फिटेड बना रही थी. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और सटल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram 

वहीं गौरी की मां सविता की बात करें तो वह ब्लैक सूट में स्पॉट हुईं. उनके ब्लैक कुर्ते पर ऊपर की तरफ ब्लैक एंड वाइट चेक डिजाइन था और नीचे की ओर चौड़ा बॉर्डर दिया गया था. 

Credit: Instagram 

सविता ने कुर्ते को रेड प्लाजो और प्रिंटेड दुपट्टे के साथ पेयर किया था. 

Credit: Instagram 

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में रेड और वाइट मोतियों की माला, हाथ में कड़ा और रिंग्स पहनी हुई थी.

Credit: Instagram 

इस उम्र में सविता का कॉनफिडेंस और फोटो देने का अंदाज देख सभी हैरान हैं. वह अपनी बेटी के साथ जमकर पोज देती नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram