06 Dec 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की स्टाइलिस्ट आकृति सेजपाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं.
Credit: Instagram/@raabta.studios
आकृति की शादी की तस्वीरें और उनका वेडिंग लुक बहुत ही खूबसूरत है. गौरी खान की स्टाइलिस्ट के लहंगे के कलर से लेकर उसकी चुन्नी तक ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
Credit: Instagram/@raabta.studios
मशहूर स्टाइलिस्ट ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी के लिए लाल और पिंक कलर का लहंगा छोड़ पाउडर ब्लू कलर के लहंगे में दुल्हन बनना चुना.
Credit: Instagram/@raabta.studios
उनका पूरा लहंगा शीशे के काम से सजा था, जो उनके ब्राइडल लुक को सबसे अलग और खास बना रहा था.
Credit: Instagram/@raabta.studios
आकृति के लहंगे में पाउडर ब्लू कलर की भारी-भरकम स्कर्ट थी, जिसे उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@raabta.studios
आकृति ने दुपट्टे को खुले बालों के ऊपर पिन किया था, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram/@raabta.studios
उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक चोकर नेकलेस, मैचिंग झुमके और मांग टीका के साथ पूरा किया.
Credit: Instagram/@raabta.studios
आकृति के लुक को हाइलाइट करने का काम उनका अनोखा घूंघट कर रहा था. आकृति ने सिर्फ और सिर्फ शीशे से बना दुपट्टा ओढ़ा.
Credit: Instagram/@raabta.studios
ये दुपट्टा उनके लुक में जान डाल रहा था और इसे यूनिक भी बना रहा था. आकृति खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दे रही थीं.
Credit: Instagram/@raabta.studios