अरबपति फैमिली की बहू ने 3 बार पहनी एक ही तरह की ड्रेस, फिर भी दिखा जलवा 

27 FEB 2025

By: Aajtzak.in

अरबपति खानदान की बहू शालिनी पासी ने जब से 'फैब्युलस लाइव्स Vs बॉलीवुड वाइव्स' में कदम रखा है, तभी से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

'फैब्युलस लाइव्स Vs बॉलीवुड वाइव्स' में धमाल मचाने के बाद शालिनी को कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस' के घर में भी  देखा गया था. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

इन सभी चीजों के अलावा शालिनी का स्टाइल और फैशन भी चर्चा में है. उनके आउटफिट्स से लेकर हैंडबैग्स तक पर सभी निगाहें टिक जाती हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

यूं तो शालिनी हर बार कुछ नया और यूनीक पहनकर दुनिया के सामने आती हैं, लेकिन एक आउटफिट का स्टाइल उन्हें कुछ ऐसा भाया कि अलग-अलग कलर में उन्होंने वैसी ही ड्रेस पहनी.

Credit: Instagram/@shalini.passi

जी हां, अरबपति खानदान की बहू शालिनी ने एक ही डिजाइनर की एक ही डिजाइन और फिटिंग की सेम ड्रेस 3 बार पहनी. हालांकि, तीनों बार इसका कलर बिल्कुल अलग था.

Credit: Instagram/@shalini.passi

हम बात कर रहे हैं शालिनी पासी के मरमेड फिट गाउन की, जिसे वह ब्लू, येलो और रेड कलर में अलग-अलग जगह पर पहने स्पॉट हो चुकी हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

शालिनी को रिद्धि बंसल और मोहित राय द्वारा डिजाइन की गई इस मरमेड फिट ड्रेस को सबसे पहले ब्लू कलर में पहने देखा गया था.

Credit: Instagram/@shalini.passi

बॉडी फिटिंग और बॉटम में फ्रिल वाले इस स्लीवलेस गाउन में शालिनी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने स्टार शेप क्लच पेयर किया था.

Credit: Instagram/@shalini.passi

दूसरी बार उन्हें इसी गाउन को येलो कलर में पहने देखा गया था. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डायमंड जूलरी और टेलिफोन क्लच कैरी किया.

Credit: Instagram/@shalini.passi

वहीं वह तीसरी बार यह ड्रेस हाल ही में 'बिग बॉस 18' के घर में पहनकर पहुंचीं. रेड कलर मे इस ड्रेस के साथ शालिनी ने पैरट वाला क्लच कैरी किया.

Credit: Instagram/@shalini.passi