14 Nov 2024
By: Aajtak.in
इन दिनों बॉलीवुड में दिल्ली के अरबपति खानदान की बहू शालिनी पासी का बोलबाला देखने को मिल रहा है.
Credit: Instagram
जब से शालिनी ने 'फैबुलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स' में एंट्री ली है, तभी से उनका स्टाइल और फैशन सबको आकर्षित कर रहा है. यहां तक कि बॉलीवुड वाइव्स को पूरे शो में स्टाइल के मामले में टफ कॉम्पिटीशन देती नजर आईं.
Credit: Instagram
हाल ही में एक बार फिर शालिनी ने अपने स्टाइल और फैशन से सबके होश उड़ा दिए.
Credit: Yogen Shah
TIRA के स्टोर लॉन्च इवेंट पर शालिनी पूरे स्टाइल में पहुंचीं. उन्होंने इस इवेंट के लिए मैटेलिक ग्रे कलर की स्टाइलिश ड्रेस चुनी.
Credit: Instagram
इस ड्रेस की कटिंग और फिटिंग इस कदर फैशनेबल थी कि उन्हें सभी देखते ही रह गए.
Credit: Instagram
शालिनी का आउटफिट जितना स्टाइलिश था उससे ज्यादा आइकॉनिक उनका हैंडबैग था.
Credit: Yogen Shah
दरअसल, शालिनी इवेंट में एलियन के फेस वाला क्लच लेकर पहुंचीं, जिसकी दो बड़ी-बड़ी आंखें थीं.
Credit: Instagram
शालिनी ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर नॉट वाला नेकलेस और ईयरिंगस पहने थे.
Credit: Yogen Shah
उनका यह रूप सभी को बहुत पसंद आ रहा है और वह इसमें हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram