4 January 2023

शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत, ग्लैमर में देती हैं हीरोइनों को मात

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' (Shark Tank India Season 2) शो 2 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

इस शो में दिखने वाले जज अब लोगों के लिए सेलिब्रिटी बन गए हैं.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

शो में आंत्रप्रेन्योर और Shaadi.com के माल‍िक अनुपम म‍ित्‍तल (Anupam Mittal) भी जज हैं.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

अनुपम म‍ित्‍तल काफी फेमस जज हैं. कुछ समय पहले वह अपनी पत्नी के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई दिए थे.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

अनुपम म‍ित्‍तल की वाइफ का नाम आंचल कुमार (Aanchal Kumar) है.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

अनुपम म‍ित्‍तल की वाइफ बेहद खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

17 साल की उम्र से करियर शुरू करने वाली आंचल पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह 1990-2000 में फेमस मॉडल थीं.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

1999 में आंचल ने ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल कॉम्पिटिशन जीता और उसके बाद जर्मनी में इंटरकॉन्टिनेंटल कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

आंचल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा रहीं और उन्होंने कई टेलीविजन रियलिटी शो में भी काम किया. 

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

7 साल रिलेशन के बाद 2013 में आंचल ने अनुपम मित्तल से शादी की थी. आंचल से शादी डॉट कॉम से ही अनुपम की मुलाकात हुई थी.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

आंचल ने जगजीत सिंह की 'आइना', हंसराज हंस की 'मुखरा तुम्हारा' और सुरजीत बिंद्राखिया की 'दुपट्टा तेरा सतरंग दा' में एक्टिंग की.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

आंचल ने 'बैक इन बेड' और 'ब्लाइंड एंड द होली रोलर्स' समेत कई अंग्रेजी गानों के म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग की. 

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

2005 में फिल्म ब्लफमास्टर मूवी से करियर की शुरुआत की और 2008 में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन में कैमियो किया था. 

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

आंचल और अनुपम की एक बेटी है.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

आंचल फिटनेस फ्रीक हैं और वर्कआउट की फोटो-वीडजियो शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)

आंचल और अनुपम की ट्यूनिंग काफी अच्छी है. वह साथ में समय बिताते हैं और घूमने भी जाते हैं.

(Credit: Instagram/Aanchalkumar)