28 Aug 2024
By: Aajtak.in
एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने स्टाइल और फैशन से अक्सर लोगों का दिल जीत लेती हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
यूं तो शहनाज वेस्टर्न आउटफिट में कमाल लगती हैं, लेकिन जब-जब फैंस के सामने उनका ट्रेडिशनल अवतार आता है, वह सोशल मीडिया पर छा जाता है.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
हाल ही में शहनाज को मुंबई में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित की गई एक दही हांडी में धमाल मचाते देखा गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
दही हांडी में एक्ट्रेस का बेहद ही सिंपल लुक नजर आया. उन्हें सिंदूरी लाल रंग का अनारकली सूट पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज इस दौरान नो मेकअप लुक में दिखीं और उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए किसी आम लड़की की तरह गूंथ के चोटी बनाई हुई थी.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
जूलरी की बात करें तो शहनाज ने लाल सूट को कानों में गोल्डन झुमकी के साथ स्टाइल किया, जो उनके सिंपल लुक में थोड़ा सा फैशनेबल टच जोड़ रहे थे.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज के सिंपल लुक के साथ ही जिस एक चीज ने सबका ध्यान आकर्षित किया, वह उनकी एनर्जी थी.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
एक्ट्रेस दही हांडी के दौरान दिल खोलकर डांस करती नजर आई. उन्होंने सबकुछ भूलकर स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज का यह अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@shehnaazgill