शहनाज गिल ने दिवाली पार्टी में पहनी ऐसी साड़ी, दीवाने हुए फैंस 

20 अक्टूबर, 2022


हाल ही में शहनाज गिल ने मुंबई में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की. 

इस पार्टी में बॉलीवुड के और भी एक्टर-एक्ट्रेसेस शामिल हुए.

VC: viralbhayani

सोशल मीडिया पर शहनाज ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में  विक्की डीप ब्लू कुर्ता, बंदगला जैकेट और सफेद पजामे में नजर आए.

इन फोटोज में शहनाज विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं.

फोटोज में शहनाज ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी और प्लेन ब्लैक स्लीवलैस ब्लाउज में नजर आ रही हैं. 

साड़ी के साथ शहनाज ने लूज पोनी टेल बनाई है. इसके साथ ही शहनाज ने लुक को कंपलीट करने के लिए सिंपल डायमंड ज्वैलरी पहनी थी. 

शहनाज के लुक की बात करें तो उन्होंने न्य़ूड मेकअप किया हुआ था और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी.

न्यूड मेकअप की वजह से ब्लैक साड़ी में शहनाज का लुक निखर कर आ रहा था. इसके साथ ही शहनाज ने एक हाथ में डायमंड का कंगन भी पहना हुआ था.

विक्की कौशल के साथ फोटोज शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, हुन बनी ना गल... 2 पंजाबी एक फ्रेम विच