(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

नहीं देखा होगा शहनाज गिल का इतना बोल्ड फोटोशूट! पिंक ड्रेस में दिखीं इतनी ग्लैमरस

पंजाब की कटरीना कैफ नाम से फेमस शहनाज गिल (shehnaaz gill) ने अपने चुलबुले पन के कारण इंडस्ट्री में फेमस हैं.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

शहनाज गिल ने अपना वेट करीब 12 किलो वजन कम किया था जिसके बाद वह काफी प्यारी लगने लगी हैं.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

वजन कम करने के बाद शहनाज का फिगर पूरी तरह मेंटेन हैं जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट में देखा जा सकता है.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

शहनाज ने हाल ही में फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ फोटोशूट किया है जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

शहनाज के इस फोटोशूट पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि यह उनका अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट है.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

शहनाज ने इस फोटोशूट में साटन के कपड़े की पिंक साड़ी पहनी हुई है जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

शहनाज ने साड़ी के साथ मैचिंग का डीप नेक टॉप स्टाइल स्टैप वाला ब्लाउज पहना है.   

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

शहनाज और अधिक ग्लैमरस दिखने के लिए साड़ी-ब्लाउज के साथ बड़ी सी मैचिंग की ड्रेमेटिक बो कैरी की है.

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)

बालों को लूज करके पीछे की ओर क्लचर लगाया हुआ है और लाइट मेकअप किया है. मेकअप में ब्लश, आईलाइनर, लाइट लिपस्टिक का यूज किया है. 

(Image credit: Instagram/Dabburatnani)