(Image : Instagram)
लाल मिनी ड्रेस, डार्क लिपस्टिक, सस्ती सी ड्रेस में शहनाज गिल का हद से ज्यादा बोल्ड लुक
एक्ट्रेस शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. वह अपने बात करने के तरीके और व्यक्तित्व के लिए खूब पसंद की जाती हैं.
शहनाज का बोल्ड लुक
शहनाज का फैशन सेंस काफी अच्छा है. वह सार्टोरियल फैशन ऑपशंस के साथ अपने लुक को नेक्स्ट लेवल तक ले जाती हैं.
शहनाज का फैशन सेंस
हाल ही में शहनाज की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका हद से ज्यादा बोल्ड लुक सामने आया है.
शहनाज ने इन फोटोज में रेड साटन कोर्सेट मिडी ड्रेस पहनी है. इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस ने शहनाज के फिगर को उभारा है.
शहनाज की इस लाल ड्रेस के स्लिम-फिटिंग सिल्हूट ने उनके कर्व्स को बढाया जिससे वह काफी अट्रैक्टिव लगीं.
शहनाज की मिडी ड्रेस में अल्ट्रा-स्लिम स्पेगेटी स्ट्रैप्स थे. राउंड शेप वाली गोल नेकलाइन और कमर को पतला दिखाने के लिए यूनीक कॉर्सेटरी बॉन्डिंग भी थी.
ड्रेस के साथ शहनाज ने दो लाल दस्ताने पहने थे जिसने ड्रेस के लुक को और भी बढ़ा दिया था.
शहनाज ने न्यूड आईशैडो, के साथ डार्क लाल लिपस्टिक लगाई थी जिससे उनका लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड हो गया था.
मैचिंग हील्स, स्ट्रेट बाल, छोटे ईयररिंग्स से उन्होंने लुक को कंपलीट किया था.
शहनाज की मिडी ड्रेस ब्रिटिश वूमेंसवियर ब्रांड हाउस ऑफ सीबी के कलेक्शन से है. इस ड्रेस की कीमत 17,469 रुपये है.
ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसे 'कैसिमिरा वाइन सैटिन कॉर्सेट मिडी ड्रेस' नाम से सर्च कर सकते हैं.