शहनाज गिल ने 'फूलों' वाली ड्रेस पहन किया रैंप वॉक...वेट लॉस के बाद लगीं और खूबसूरत!


शहनाज गिल अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. 

शहनाज हर तरह की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

VC: viralbhayani

हाल ही में शहनाज दिल्ली में इंडियन डिजाइनर केन फर्न्स के लिए शोस्टॉपर बनीं.

शहनाज ने इस फैशन शो में रैंप वॉक किया और अपने फैशनिस्टा होने का सबूत दिया.

शहनाज ने रैंप वॉक के समय काफी सुंदर ड्रेस पहनी थी जो उनके फैंस को काफी पसंद आई. 

शहनाज ने  रैंप वॉक के समय फ्लोरल गाउन पहना था जिस पर काफी सुंदर प्रिंट था.

शहनाज के गाउन का बेस कलर ब्लैक था जिस पर मल्टीकलर फूल बने हुए थे.

शहनाज के गाउन के पीछे थाई-हाई स्लिट और ड्रेमेटिक ट्रेन (dramatic train) जुड़ी हुई थी.

वेस्टर्न गाउन के साथ शहनाज के म्यूट मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. 

शहनाज ने बालों को हल्का कर्ल करके आगे की ओर रखा हुआ था.