टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बिग बॉस' फेम शेहनाज कौर गिल अपनी अपकमिंग मूवी 'थैंक यू फॉर कमिंग' के गाला प्रीमियर में पहुंचीं.
इस इवेंट में शहनाज का लुक देखने लायक था. इवेंट से शहनाज की कुछ फोटो-वीडियोज सामने आई हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Credi: Instagram
इवेंट में शहनाज ने डीप नेकलाइन वाला गोल्डन गाउन पहना था. गाउन के साथ में उन्होंने मैचिंग के आर्म स्लीव्स भी पहने थे.
Credi: Instagram
बैकलेस ड्रेस में साइड गेदरिंग के साथ काउल नेक और बॉडी-हगिंग सिल्हूट थे, जिसने उनके कर्व्स को पूरी तरह उभारा था.
Credi: Instagram
शहनाज ने बालों में हाई पोनीटेल बनाया था और ग्लैम लुक के लिए बोल्ड मेकअप किया था.
Credi: Instagram
एक अन्य लुक में शहनाज ने ब्लू स्लीवलेस ब्लू कोर्सेट ड्रेस पहनी थी. ड्रेस पर लगे हुए टेसल्स ने थाई से लेकर हेमलाइन तक काफी अच्छा लुक दिया था.
Credi: Instagram
ड्रेस के ऊपरी हिस्से को सीक्वेंन से सजाया गया था जिससे उसकी सुंदरता और बढ़ गई थी.
Credi: Instagram
शहनाज गिल ने इस लुक के लिए डिजाइनर Nicolas Jebran की ग्रीन रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. इसके साथ हाई हील्स, ईयररिंग्स के साथ हैवी मेकअफ किया था.
Credi: Instagram
शहनाज गिल ने इवेंट में व्हाइट वन शोल्डर फेदर ड्रेस भी पहनी थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों में टाइट बन बनाया हुआ था.
Credi: Instagram